01-Dec-2025

सीमांत जिले पिथौरागढ़ की रहने वाली पूनम पांडे को इजराइल विजिट के लिए चुना गया है दिल्ली में नवभारत टाइम्स की सीनियर जर्नलिस्ट पूनम पांडे को देश के डिफेंस जर्नलिस्ट के साथ इजराइल सरकार के आमंत्रण पर वहां के डिफेंस सिस्टम को नजदीक से देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने उनके इजरायल विजिट के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पिथौरागढ़ की रहने वाली पूनम पांडे देश के कुछ अन्य डिफेंस जर्नलिस्ट के साथ इजरायल सरकार के आमंत्रण में इजरायल रवाना हुई हैं। पूनम पांडे यूनाइटेट किंगडम के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डिवेलपमेंट ऑफिस एफसीडीओ द्वारा दी जाने वाली फैलोशिप भी लंदन में रहकर पूरी कर चुकी हैं। 

पिथौरागढ़ से निकलकर देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रिपोर्टिंग करने वाली पूनम की उल्लेखनीय उपलब्धियां पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने कहा कि पूनम की सफलता आधी आबादी को ताकत तो देती ही है, साथ ही ये भी साबित होता है कि कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। एसोसिएशन के संरक्षक ओपी अवस्थी, प्रेम पुनेठा, रमेश गड़कोटी, विजय वर्धन उप्रेती, भक्त दर्शन पांडे, दिनेश अवस्थी, कुंडल चौहान, राकेश पंत, विजय उप्रेती, यशवंत महर, मनीष चौधरी, राजेश पंगरिया, विपिन गुप्ता, ब्रिजेश तिवारी, हिमांशु जोशी और अशोक पाठक ने पूनम को शुभकामनाएं दी हैं।



Share on Facebook Share on WhatsApp