एन आई एन पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बुधवार को जिला सहकारी विकास समिति की बैठक ली। उन्होंने सहकारी विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने समितियों को अपने पारंपरिक ऋण वितरण कार्यों के साथ-साथ जन औषधि जन सुविधा केंद्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, वाहन चार्जिंग स्टेशन के क्षेत्र में फोकस कर आय बढ़ाने को कहा।
उन्होंने योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समितियां के कंप्यूटर कृत होने से कार्यों में पारदर्शिता आएगी। बैठक में जिला सहायक निबंधक अमित कुमार ने समितियों के कंप्यूटरीकरण की जानकारी दी। बैठक में अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।