एन आई एन पिथौरागढ़ । लंबे समय बाद इस वर्ष पिथौरागढ़ नगर में शरदोत्सव का आयोजन होगा। बुधवार को हुई नगर निगम की बैठक में तय किया गया कि शरदोत्सव 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
मेयर कल्पना देवलाल की अध्यक्षता और नगर आयुक्त डॉ दीपक सैनी के संचालन में हुई बैठक में नगर क्षेत्र में रिक्त पड़ी भूमि को नगर निगम के नाम दर्ज करवाने ,नगर में वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव देवीय आपदा मद के लिए भेजे जाने ,गांधी चौक में पर्वतीय शैली में वेंडिंग जोन बनाए जाने, कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ केंद्र बनाने के प्रस्ताव पारित किये गये।