एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले भर में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का शुभारम्भ आज जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एस नबियाल और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ भागीरथी गर्बयाल की उपस्थिति में किया गया। डॉ भागीरथी ने परिवार नियोजन कि विभिन्न माध्यम के बारे में बताया।
सीएमओ ने बताया पखवाड़ा 28 से 4 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में एएनएम इंचार्ज नीरज, सुनीता, किरन चंद, गोदावरी नगरकोटी, ललित शाह आदि ने मौजूद रहे।पुरुष नसबंदी का जिला चिकित्सालय में सर्जन डा मुकेश कुटियाल द्वारा की जाएगी। सीएमओ ने सभी लोगों से पखवाड़े का लाभ उठाने की अपील की है।