28-Nov-2025

देश की सबसे प्रतिष्ठित 8000 किलोमीटर लंबी जागृति यात्रा में इस बार पिथौरागढ़ जिले के युवा उद्यमी देव माहोडी को भागीदारी का अवसर मिला। एलबीएस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के संस्थापक देव ने इस जागृति यात्रा में आयोजित बी ज्ञान ट्री कंपटीशन में भी भागीदारी की। इस आयोजन के लिए 70000 से अधिक आवेदकों में से 525 प्रतिभागियों को चुना गया 15 दिनों की इस यात्रा में जीत हासिल करने के बाद देव ने उत्तराखंड के युवाओं और उद्यमियों के लिए एक सक्रिय मंच बनाने का संकल्प लिया है।

देव ने बताया कि इस आयोजन में उन्हें दुनिया भर के सफल उद्यमियों से संवाद का अवसर मिला है। यात्रा से मिले अनुभव के बाद वह प्रदेश में पलायन को रोकने के लिए प्रयास करेंगे।



Share on Facebook Share on WhatsApp