एन आई एन
पिथौरागढ़। श्रम कानून से चार प्राविधानों को हटाने की मांग को लेकर आज दवा प्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी से मुलाकात की। दवा प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष मोहन पांडे की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे सदस्यों ने कहा कि निजी क्षेत्र को लगातार कमजोर किया जा रहा है, जबकि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं।
श्रमिक विरोधी चार कानूनों को अविलंब हटाने के साथ ही जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग भी संगठन की ओर से जिला अधिकारी के सामने रखी गई। जिलाधिकारी से मिलने वालों में जगदीश पांडे, मनीष , कैलाश पांडे, पीके मिश्रा, धीरज भंडारी, सी पी ओझा आदि शामिल रहे।