एन आई एन
पिथौरागढ़ । एन आई एक्ट मामले में पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंकज कुमार निवासी सिनेमा लाइन, योगेश चंद्र भट्ट निवासी महर पुनेड़ी को घर से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ 138 एन आई एक्ट में मामले विचाराधीन हैं। दोनों न्यायालय द्वारा कई बार समन भेजे जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस पर दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।