22-Nov-2025

एन आई एन

 

रतवाली (पिथौरागढ़) | ग्राम गोद कार्यक्रम के तहत NIFTEM कॉलेज , कुंडली की टीम ,ने डॉ. विकास सक्सेना के नेतृत्व में एसपी रेखा यादव से मुलाकात कर रतवाली गाँव की विकास योजनाओं की समीक्षा की। 

बैठक में गाँव की स्थिति, महिला समूहों की गतिविधियाँ और किसानों की आजीविका पर चर्चा हुई। एसपी रेखा यादव ने तकनीकी जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। टीम ने आजीविका व नवाचार आधारित प्रशिक्षण की रणनीतियाँ साझा की। बाद में टीम ने स्थानीय उद्यमी हिमांशु जोशी से मिलकर उनकी ‘प्राइड ऑफ हिमालयन’ परियोजना पर सुझाव दिए।



Share on Facebook Share on WhatsApp