एन आई एन
पिथौरागढ़ । भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 14वीं वाहिनी में आज आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कमांडेंट राम भरत सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में हिमवीर परिवारों और अधिकारियों ने भाग लिया।
जिला अस्पताल पिथौरागढ़ से पहुंचे आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. एच.एस. बोरा ने स्वास्थ्य, शुगर, जोड़ों के दर्द, पाचन समस्याओं, त्वचा रोग व जीवनशैली से जुड़े रोगों पर विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में योग, प्राणायाम, संतुलित आहार व नियमित व्यायाम को दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया गया। अंत में चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वप्निल ने जिला चिकित्सालय की टीम का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।