एन आई एन
पिथौरागढ़। सरस्वती देव सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को विद्यार्थियों के बीच ऑटोमोटिव ट्रेड और आईटीईएस प्रतियोगिता कराई गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रयोगात्मक सीख को प्रोत्साहित करती है और उन्हें भविष्य की तकनीकी दुनिया के लिए तैयार करती हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण ही असली पूंजी है। ऑटोमोटिव ट्रेड प्रतियोगिता में अमर, राकेश, राहुल, क्रिश पहले स्थान पर रहे। आईटीईएस प्रतियोगिता करन महतो ने जीती।