एन आई एन
पिथौरागढ़ । 15 वर्ष पुरानी कमर्शियल वाहनों की नई फिटनेस दरें 1 जुलाई 2026 तक लागू नहीं होगी। इसकी घोषणा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की। परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की।
केंद्र सरकार ने हाल ही में 15 वर्ष पुरानी कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में 10 गुना की बढ़ोतरी कर दी थी, लेकिन उत्तराखंड में ऐसे वाहन स्वामियों पर तत्काल इसका बोझ नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने आम जनों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।