एन आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस ने सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को जाजरदेवल के थाना अध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान पंडा गांव में पार्वती देवी, धनोड़ा गांव में नंदी देवी, रई पुल के पास सीमा और मीना भट्ट को बगैर सत्यापन के किराएदार रखते हुए पाया गया। इन चारों के खिलाफ 10- 10 हजार रुपए चालान की कार्रवाई की गई।