पिथौरागढ़। कर्मचारियों से अभद्रता के आरोपों के चलते विवादों में आए विकास खंड बिण के खंड शिक्षा अधिकारी गणेश सिंह ज्याला ने अपना कार्यभार मूनाकोट के खंड शिक्षा अधिकारी की जगह एसडीएस राइंका के प्रधानाचार्य को सौंप दिया। इस पर पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने कड़ा आक्रोश जताया है। संगठन के अध्यक्ष सौरभ चंद की अगुवाई में आज कर्मचारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली से मुलाकात की और इसे शासनादेशों का उल्लंघन और अधिकारियों की अवहेलना बताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की।
खंड शिक्षा अधिकारी को देहरादून महानिदेशालय में संबंध किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने गणेश सिंह ज्याला को तत्काल महानिदेशक कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करने का आदेश देते हुए कहा कि आदेश नहीं मानने पर उनका नवंबर माह का वेतन रोका जाएगा और कड़ी कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाएगा।