एन आई एन
पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ संगठन के संयोजक गोपू महर ने गंगोलीहाट में जल जीवन मिशन के तहत बनी योजना की जांच नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा है कि 10 करोड़ का एडवांस पेमेंट करने के बाद भी योजना का कार्य पूरा नहीं हुआ है। लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, यह मामला जनसुनवाई कार्यक्रम में भी रखा गया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर वह क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।