एन आई एन
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शहीद हरीश गुरुंग मोटर मार्ग खर्कदौली से गांडगांव के सुधारीकरण के लिए आज ग्रामीणों ने श्रमदान किया। सड़क 2005-06 में मंडी समिति द्वारा काटी गई थी। परंतु आज भी उस सड़क की स्थिति चलने लायक नहीं है, इसके बाद भी ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय विधायक व प्रशासन के सामने सड़क सुधारीकरण की मांग को उठाया है लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा ग्रामीणों को आज तक कुछ नहीं मिला, तो ग्रामीणों द्वारा आज खुद सड़क को सुधारने का बेड़ा उठाकर चलने लायक बनाया जा रहा है। विगत दो-तीन वर्ष पूर्व जिला खनिज फाउंडेशन से इस सड़क को सुधारीकरण के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, कार्यदायी संस्था जिला पंचायत द्वारा इसमें काम किया गया, परंतु 50 लाख खर्च होने के बाद भी सड़क की दशा जस की तस बनी रही और कुछ स्थान ऐसे हैं जहां पर सड़क पहले से भी ज्यादा खराब हो चुकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क को बनाने में पैसों की बंदरबांट की गई व लापरवाही बरती गई जिससे सड़क की हालत बिल्कुल नहीं सुधरी। अब शासन प्रशासन की बेरुखी से आहत ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्दी इस सड़क को नहीं सुधारा जाएगा तो ग्रामीण किसी भी चुनाव में हिस्सेदारी नहीं करेंगे व हर चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे, और नैनीपातल- मड़मानले राजमार्ग पर चक्का जाम करने को भी बाध्य होंगे, सड़क सुधारीकरण में गांव के युवक मंगल दल अध्यक्ष आशीष दिगारी, 70 वर्षीय राम सिंह गुरुंग, पूर्व सैनिक संतोष खनका, संजय गुरुंग, विजय गुरुंग , हरीश दिगारी, ईश्वर दिगारी, महिमन गुरुंग , हेमंत कुमार आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे।