एन आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के होटल मोनाल में समर्पित मीडिया समिति के तत्वाधान में युवाओं को टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार ने आज युवाओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए यह बेहद जरूरी है। समिति के मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का आभार जताया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।