17-Nov-2025

पिथौरागढ़-मुंसियारी के नाचनी क्षेत्र में मृत मिली बसंती देवी और चंडाक क्षेत्र में मृत पाए गए प्रकाश सिंह की मौत के कारणों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने विशेष जांच टीम का गठन कर दिया है। टीम एस ओजी फॉरेंसिक यूनिट सर्विलांस टीम को शामिल कर संयुक्त रूप से हर पहलू की गहन पडताल कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा कर लिया जाएगा।

Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal
https://www.youtube.com/@newsindonepal

 



Share on Facebook Share on WhatsApp