17-Nov-2025

जाखपुरान–मेल डूंगरी सड़क की है घटना

एन आई एन

पिथौरागढ़। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 9:00 बजे बोलेरो वाहन संख्या UK05D 4400 जाखपुरान–मेलडूंगरी सड़क पर असंतुलित होकर करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में रोणा विकासखंड, बिण गांव निवासी कमल भंडारी (40 वर्ष), पुत्र गोपाल सिंह भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाल ललित मोहन जोशी, एसएसआई मदन सिंह बिष्ट तथा फायर टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे। टीमों ने खाई में उतरकर करीब चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

मृतक कमल भंडारी परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जिससे परिवार पर रोज़गार और आजीविका का संकट गहरा गया है। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व घर में विवाद भी हुआ था।

कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।



Share on Facebook Share on WhatsApp