पिथौरागढ़ जिला बाल कल्याण समिति ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित जीआईसी सेल में बाल विवाह मानव तस्करी पोक्सो अधिनियम को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खाती ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में बाल विवाह और मानव तस्करी की समस्या समाज के लिए घातक हो रही है। इस पर जागरूकता से ही रोक लगाई जा सकती है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम की तारा बौनाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में कोई भी अजनबी व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें समिति के सदस्य प्रेमा सुतेडी सुनीता चंद ने पोक्सो अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने समिति का आभार जताया। इस अवसर पर समिति की ओर से बच्चों को गरम जुराब प्रदान किए गए।