एन आई एन पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने आज नगर निगम की बोर्ड बैठक में दो महत्वपूर्ण सुझाव भेजे। उन्होंने कहा कि बिण, दौला क्षेत्र में बाहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में मजदूर जाकर किराए में रह रहे हैं । इन मजदूरों के लिए निजी शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या खड़ी हो रही है। उन्होंने इन दोनों क्षेत्रों में सचल सुलभ शौचालय की जरूरत बताई है।
उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में सीवर लाइन अभी आधी अधूरी है लोग सेप्टिक टैंक बनाकर सीवर का निस्तारण कर रहे हैं कई स्थानों पर टैंक भरने के बाद गंदा पानी लीक हो रहा है जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है उन्होंने ट्रैक्टर टैंकर की व्यवस्था कर, भर चुके टैंको की सफाई करवा कर गंदगी को अन्यत्र निस्तारित करने का सुझाव दिया है और अपेक्षा की है कि इन सुझावों पर नगर निगम कार्रवाई करेगा।