17-Nov-2025

पिथौरागढ़ रामलीला प्रबंधकारिणी समिति की नई कार्यकारिणी का गठन राजा होटल में किया गया। सर्वसम्मति से नवीन भट्ट को प्रबंधक शिवराज सिंह अधिकारी त्रिभुवन लाल शाह को उपाध्यक्ष दिलीप वल्दिया को सचिव राजेंद्र लाल वर्मा उमेश जोशी को उपसचिव मदन जोशी को कोषाध्यक्ष अशोक पाटनी को लेखा परीक्षक राजेंद्र चिलकोटी और गिरीश पाठक को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया। 

बैठक में इस वर्ष संपन्न हुई रामलीला को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस बार बैठक में आय ब्यय और क्या कमी रही उस पर चर्चा हुई और नई कमेटी का गठन हुआ।



Share on Facebook Share on WhatsApp