16-Nov-2025

 

एन आई एन

पिथौरागढ़ मां वृषभान कुमारी फाउंडेशन के सहयोग से आज अमन सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंदों को व्हील चेयर प्रदान की व्हीलचेयर पाकर परिवारों के चेहरों पर खुशियां बिखर आई। अमन फाउंडेशन के अमन खड़ायत ने कहा है कि संगठन जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास वर्ष 2007 से करता आ रहा है। व्हील चेयर वितरण में राजा होटल के स्वामी सतेंद्र सिंह माहरा ने भी सहयोग दिया।



Share on Facebook Share on WhatsApp