16-Nov-2025

एन आई एन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के द्वितीय कार्यक्रम  के तहत व्यापक गृह संपर्क अभियान का आज पिथौरागढ़ नगर में शुभारंभ हुआ।

गृह संपर्क अभियान का आरंभ नया बाजार बस्ती में 1960 के दशक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम कार्यालय भवन में निवासरत परिवार तथा कृष्णापुरी निवासी कारगिल शहीद स्व. किशन सिंह भंडारी जी के परिवारों से  संपर्क कर  किया गया। 

भरत शाखा के स्वयंसेवकों एवं संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक धर्म सिंह रावत द्वारा दोनों परिवारों को भारत माता चित्र दिया एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विभाग प्रचारक वतन जी द्वारा कहा गया कि व्यापक गृह संपर्क अभियान आज से प्रारम्भ होकर आगामी 14 दिसंबर तक चलेगा।

नया बाजार बस्ती के गृह संपर्क अभियान में वरिष्ठ स्वयंसेवक धर्म सिंह रावत, सह विभाग कार्यवाह मनीष,सह जिला कार्यवाह कमल,राजेश पांडे,देवेंद्र,मयंक पंत,रोहित,नीरज,आदित्य,सूरज,शिवम आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp