पिथौरागढ़ जौलजीवी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज जौलजीवी मेले में आए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया और उपनिरीक्षक अशोक चौधरी ने लोगों को नशे के दुष्परिणाम के साथ ही साइबर क्राइम उससे बचाव यातायात नियमों की जानकारी और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मेले में आए लोगों ने नशा मुक्ति की शपथ भी ली। पुलिस ने मेले में आए लोगों से कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर 1930 में देने की अपील की।