पिथौरागढ़ में आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटगई ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। साथ ही जौलजीबी मेला स्थल पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक सिंह नबियाल, उपाध्यक्ष—राज्य जनजाति सलाहकार परिषद, ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि ने राजी जनजाति की 24 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की, साथ ही धारचूला विकासखंड के 19 राजी जनजाति परिवारों को पीएम जनमन योजना के अंतर्गत पूर्ण हुए आवासों की चाबियां सौंपी गईं। कनालीछीना तथा डीडीहाट विकासखंड के लाभार्थियों के लिए पीएम जनमन योजना के अंतर्गत सम्पन्न आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संबंधित खंड विकास अधिकारियों द्वारा करवाया गया।