16-Nov-2025

पिथौरागढ़ जनपद में आज भूकम्प जैसी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने की तैयारी को परखने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबद्ध विभागों द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके जरिये आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की वास्तविक समय में समीक्षा,विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करना, तथा जनसामान्य तक आपदा जागरूकता व सुरक्षा प्रक्रियाओं का संदेश पहुँचाया गया। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगाई, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कंट्रोल रूम से मॉक ड्रिल की मॉनिटरिंग की।

ड्रिल के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों का वास्तविक जैसा वातावरण बनाकर टीमों की तत्परता, उपकरणों के उपयोग, संचार व्यवस्था, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता एवं बचाव प्रक्रियाओं का अभ्यास कराया गया। डीडीहाट में उप जिला अधिकारी खुशबू पांडे, टीम लीडर पिंकी आर्या, कोतवाली प्रभारी संजय जोशी की देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल में एसडीआरएफ, आइटीबीपी, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग, मॉडल में शामिल हुए। इसमें क्षतिग्रस्त भवन से दो मृतकों और 8 घायलों को रेस्क्यू करने का अभ्यास किया गया।



Share on Facebook Share on WhatsApp