पिथौरागढ़। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगोलीहाट के निर्देश पर आज पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद निवासी लोहार कटिया की संपत्ति कुर्क कर दी। अभियुक्त पर चैक बाउंस का केस दर्ज था जिसमें उसे न्यायालय ने 6 माह के कारावास और सात लाख रुपये प्रतिकर जमा करने का आदेश दिया था।
धनराशि जमा नहीं करने पर न्यायालय के निर्देश पर आज पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क कर दी। कुर्क संपत्ति को नीलाम किया जाएगा। इससे प्राप्त धनराशि न्यायालय में जमा की जाएगी।