16-Nov-2025

पिथौरागढ़। आईएसएए फाउंडेशन के सहयोग से सीमांत सेवा फाउंडेशन ने आज चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के लिए दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट एवं क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगाईं ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में एम्स दिल्ली के डॉक्टर मोहित जोशी, बरेली के डॉक्टर निपुण अग्रवाल, वेदांता अस्पताल के डॉक्टर दीप पंत ने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को एडवांस मेडिकल प्रोसीजर, आपातकालीन हस्तक्षेप, क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट , गंभीर रोगियों की देखभाल का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

मेयर कल्पना देवलाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सीमांत सेवा फाउंडेशन उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एस नबियाल भी मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp