पिथौरागढ़ नगर के गुप्ता तिराहे के पास शनिवार देर शाम 6 बजे बड़ा हादसा हो गया। नो एंट्री खुलने के रेत का एक डंपर बेस चिकित्सालय की ओर जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे स्टेट बैंक के कुमौड़ लोन विभाग में मुख्य प्रबंधक 42 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र निरंजन सिंह हाल निवास सरस्वती विहार कॉलोनी मूल निवासी मेरठ की स्कूटी डंपर की चपेट में आ गई। उन्हें वहां मौजूद ट्रैफिक कर्मी व लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि वह यहां अपनी पत्नी मीनू देवी व 16 वर्षीय बेटे के साथ लंबे समय से पिथौरागढ़ में रहते थे। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से स्टेट बैंक कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।