एन आई एन
खटीमा। सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की 57वीं वाहिनी द्वारा सीमांत क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित तीन सप्ताह का व्यावसायिक इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण एसएसबी द्वारा प्रायोजित तथा महिला जनजातीय सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 25 जरूरतमंद युवाओं को इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से संबंधित आवश्यक तकनीकी कौशल प्रदान किए गए।
समापन समारोह में 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल ने प्रशिक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सीमांत क्षेत्रों के सामाजिक–आर्थिक विकास में भी लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा एसएसबी को कौशल विकास कार्यक्रम संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके तहत 57वीं वाहिनी द्वारा सिलाई-बुनाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण, कृषि एवं पशुपालन सहित कई प्रशिक्षण पूर्व में भी आयोजित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में निरीक्षक विमल जोशी, सहायक उपनिरीक्षक अमृत भाई परमार, अजहर, राजू कुमार सिंह, जैविर सिंह सहित अन्य बलकर्मी उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीणों की ओर से ग्राम प्रधान शीतल पासवान, पूर्व प्रधान रामजन्म पासवान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह के अंत में कमांडेंट ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।