एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर के सिल्थाम स्थित एक एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे व्यक्ति को आज ₹5000 रुपये पड़े हुए मिले। इस व्यक्ति ने सूचना कांस्टेबल भूपेंद्र टोलिया को दी और धनराशियों उन्हें सौंप दी। कांस्टेबल टोलिया ने धनराशि मालिक का पता लगाया।
पता चला कि गोविंद सिंह धामी निवासी गंगोली ने आज बैंक से ₹5000 निकाले लेकिन तकनीकी कारणों से राशि एटीएम से उस समय बाहर नहीं आई। गोविंद सिंह बिना पैसे लिए वहां से चले गए। बाद में आये ग्राहक ने एटीएम का उपयोग किया तो मशीन में पूर्व के ₹5000 निकल आए। धनराशि संबंधित व्यक्ति को सौंप दी गई है।