14-Nov-2025

जगदीश पुनेठा लाया गया भारत 
एन आई एन

इंटरपोल की मदद से उत्तराखण्ड पुलिस की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक कार्रवाई

 

पिथौरागढ़। शेयर मार्केट और निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी पिथौरागढ़ का सिलपाटा निवासी जगदीश पुनेठा आखिरकार कानून की गिरफ्त में आ गया है। भारत सरकार, उत्तराखण्ड पुलिस और इंटरपोल के संयुक्त अभियान में दुबई से फरार चल रहे इस वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भारत प्रत्यर्पित किया गया है। पिथौरागढ़ पुलिस लंबे समय से जगदीश पुनेठा की तलाश में थी, जो कई राज्यों में निवेश का लालच देकर लोगों से मोटी रकम ठगने के मामलों में फरार चल रहा था। आरोपी पर उत्तराखण्ड पुलिस ने ₹50 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

 

कैसे उजागर हुआ करोड़ों का घोटाला

 

वादी लीलाधर पाटनी की शिकायत पर वर्ष 2021 में पिथौरागढ़ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था कि निर्मल बंग कमोडिटी में निवेश का झांसा देकर उनसे ₹8 लाख की धोखाधड़ी की गई। जाँच में सामने आया कि आरोपी ने सह अभियुक्तों ललित पुनेठा और पंकज शर्मा के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर लोगों को ठगा। इसके अलावा विभिन्न एफआईआरों की विवेचना में पता चला कि आरोपी ने लगभग ₹15.85 करोड़ की धोखाधड़ी की है। उसके पास ₹2.22 करोड़ की चल-अचल संपत्ति अवैध रूप से अर्जित पाई गई।

मातृछाया आभूषण प्रा.लि. और अन्य कंपनियों के नाम पर भी कई लोगों से निवेश के बहाने रुपये वसूले गए

अभियुक्त के विरुद्ध जाजरदेवल, कोतवाली पिथौरागढ़ और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।

 

इंटरपोल, सीबीआई और उत्तराखण्ड पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन

 

डीजीपी उत्तराखण्ड दीपम सेठ और आईजी कुमायूँ परिक्षेत्र रिधिम अग्रवाल के निर्देशों पर पिथौरागढ़ की विशेष टीम लगातार आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। तकनीकी इनपुट में उसके दुबई में मौजूद होने की जानकारी मिली। इसके बाद सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी कराया गया। इंटरपोल ने आरोपी को दुबई में गिरफ्तार किया। प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होने पर आरोपी को भारत लाने की तैयारी की गई। उत्तराखण्ड पुलिस की विशेष सुरक्षा टीम जिसमें एएसपी मनोज कुमार ठाकुर, निरीक्षक ललित मोहन जोशी, निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा को 10 नवम्बर को दुबई भेजा गया। टीम ने 13 नवम्बर 2025 को आरोपी को भारत प्रत्यर्पित कर लिया।

आज आरोपी को न्यायालय, पिथौरागढ़ में प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

उत्तराखण्ड पुलिस की रिकॉर्ड ब्रेकिंग उपलब्धि

यह पहला अवसर है जब पिथौरागढ़ पुलिस ने किसी फरार आर्थिक अपराधी को दुबई से गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित किया है। इसे उत्तराखण्ड पुलिस की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अपराध सफलता माना जा रहा है।



Share on Facebook Share on WhatsApp