पिथौरागढ़ ज़िले में जौलजीबी मेले के शुभारंभ से पूर्व आज काली और गोरी नदी के संगम तट पर केएमवीएन का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू हो गया। उप जिला अधिकारी जितेंद्र वर्मा, पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने कहा कि यह पहल एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी। युवाओं को अगले 10 दिनों तक रिवर राफ्टिंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
पिथौरागढ़ व उत्तराखंड की सभी ख़बरों को सबसे पहले देखने के लिए NIN Whatsapp Channel को Follow करें :
???? https://whatsapp.com/channel/0029VaAbT5m9cDDhp9JRUg2i