पिथौरागढ़ नगर में विकास भवन के समीप स्थित घंटाघर पिछले कुछ दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। कई फीट ऊंचे घंटाघर को रंगीन रोशनी से सजाया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से घंटाघर की लाइटें नहीं जल रही है, जिससे रात में इसकी खूबसूरती लोगों को दिखाई नहीं दे रही है।
ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने कहा है कि अभी तक इसकी कोई शिकायत नहीं मिली थी, जांच के लिए टीम भेजी जा रही है, कल तक लाइटों को ठीक करा लिया जाएगा।