14-Nov-2025

पिथौरागढ़। कांग्रेस के नवनियुक्त डीडीहाट जिले के अध्यक्ष मनोहर सिंह टोलिया आज मुनस्यारी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे और फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया। संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके मनोहर ने छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया। 

उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर 2027 में कांग्रेस की सरकार बनाना उनका लक्ष्य रहेगा। जल्दी ही गांव-गांव में संगठन खड़ा किया जाएगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम दानू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp