14-Nov-2025

पिथौरागढ़ में प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर आज गुलदार प्रभावित घाट क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। बीते दिनों घाट से लगे लोहाघाट वन क्षेत्र के मंगोली गांव में गुलदार ने हमला कर एक व्यक्ति को मार डाला था । इसके बाद पिथौरागढ़ वन प्रभाग सतर्क हो गया है। वन कर्मियों ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

पिथौरागढ़, चंपावत, खटीमा और उत्तराखंड की खबरों को पढ़ने के लिए ज्वॉइन करें।

Follow this link to join my WhatsApp group:

???? https://chat.whatsapp.com/FJNYb5yXUoxHVKrXVyh971?mode=ems_wa_t
 



Share on Facebook Share on WhatsApp