02-Sep-2025

पिथौरागढ़ में पिछले चार दिनों से एनएचपीसी के एलागाड पावर हाउस में फंसे सभी 11 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने आज सुबह टनल के भीतर प्रवेश किया। जवानों ने सभी 11 कर्मचारियों को एक एक करके बाहर निकाल लिया। पिछले दिनों टनल का एक हिस्सा टूट जाने से पावर हाउस के आने जाने के दोनों मार्ग बंद हो गए थे और यह कर्मचारी भीतर ही फंसे रह गए ।

बाहर निकले कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें भीतर कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने चार दिनों तक अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया और परियोजना का प्रोडक्शन जारी रखा। कर्मचारियों की सुरक्षित बाहर निकलने पर एनएचसी व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।



Share on Facebook Share on WhatsApp