एन आई एन
पिथौरागढ़। देहदान करने वाले जिले के डॉ. नीरज चंद्र जोशी, जयप्रकाश देवलाल और जनार्दन पुनेठा को आज बरेली के राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सम्मानित किया गया। तीनों को यह सम्मान अध्यक्ष देव मूर्ति ने दिया। उन्हें प्रशस्ति पत्र , परिचय पत्र , स्मृति चिन्ह , वस्त्र भेंट किए गए।
डॉ नीरज जोशी ने कहा है कि देहदान सबसे बड़ा दान है। मरणोपरांत शरीर विद्यार्थियों के शोध के काम आए इससे बड़ा सदुपयोग कुछ नहीं हो सकता। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य पूर्व एयर मार्शल डॉ. एम एस बुटोला, शरीर रचना विभाग अध्यक्ष डॉ. नमिता मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।