एन आई एन
पिथौरागढ़। विकासखंड मूनाकोट के राजकीय इंटर कॉलेज भड़कटिया में आज एक दिवसीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मूनाकोट के ज्येष्ठ उप प्रमुख जीवन सिंह वल्दिया ने महोत्सव का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी सोनी महरा, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. विकास पंत, जीवन चंद्र जोशी आदि ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं। संयोजक प्रधानाध्यापक बलराज रावत ने सभी का स्वागत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शगुन चंद, हार्दिक भट्ट, रिया चंद, लक्ष्मी गोबाड़ी, मयंक कुमार, नव्या चंद, सतीश भट्ट, अंकित सिंह, गौरव बिष्ट, नैतिक कुमार, देविका, करण रावत, और प्रिया प्रथम स्थान पर रहे।