एन आई एन
पिथौरागढ़ । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश मंत्री दीपिका बोहरा ने बाराबीसी महोत्सव का शुभारंभ किया। तीसरे महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कला दर्पण मंच सुधा खनका, लोक गायक मलय ने शुभारंभ अवसर पर शानदार प्रस्तुतियां दी।
समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सामंत ने बताया कि महोत्सव 16 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा, यशवंत महर, नरेश चंद्र पांडे, राज्य आंदोलनकारी हरीश जोशी , सुरेंद्र बसेडा, हेमंत पांडे, सावित्री देवी, रेणु सामंत, तारा देवी आदि मौजूद रहे। संचालन ललित शौर्य और विक्की मेहता ने किया।