एन आई एन
पिथौरागढ़। बलुवाकोट से तवाघाट तक सड़क चौड़ीकरण कार्य की धीमी गति से, पूर्व सैनिक भड़क गए हैं। गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भूपाल सिंह रावल की अगुवाई में आज पूर्व सैनिक तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम के सामने समस्या रखते हुए कहा कि चौड़ीकरण का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है।
सड़क में जगह-जगह धूल और गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में खासी दिक्कत हो रही है। पूर्व सैनिकों ने एक माह के भीतर सड़क का कार्य पूरा कराये जाने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने कहा इस अवधि में कार्य पूरा नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।