13-Nov-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया वे सुबह 9:30 बजे के आसपास बारमो हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद अपने गांव टुंडी पहुंचकर पूजा अर्चना के कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। यहां से वे जौलजीबी के लिए प्रस्थान करेंगे। 

जोग्यूड़ा हेलीपैड में उतरने के बाद सीएम गोरी नदी पुल से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकाले जाने वाले एकता मार्च में शामिल होंगे। मेला स्थल में पहुंचकर वे मेले का उद्घाटन करेंगे। यहां पहुंचने पर अनुवाल समुदाय, रं समुदाय के लोग पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत करेंगे। हालांकि उनके दौरे की प्रशासन की ओर से पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।



Share on Facebook Share on WhatsApp