एन आई एन
पिथौरागढ़ जनपद में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि प्रदीप दरियाल मामले में बलुवाकोट थाने में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज है ,बसंती देवी प्रकरण पर नाचनी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा चंडाक क्षेत्र में मृत मिले प्रकाश सिंह के मामले में हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
फोरेंसिक टीम ने सभी घटनास्थलों से भौतिक साक्ष्य एकत्र किए हैं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस तकनीकी और मैन्युअल दोनों माध्यमों से हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही सभी घटनाओं के पीछे छिपे तथ्यों को सामने लायेगी।