12-Nov-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़ । परिवहन निगम की खस्ता हालत से परेशान उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने आज विधायक मयूख महर के सामने अपनी समस्याएं रखी। कर्मचारियों ने कहा कि निगम का बस बेड़ा लगभग समाप्ति की ओर है। दूसरी ओर अनुबंधित बसें बढ़ाई जा रही है, जिससे रोजगार खत्म हो रहा है। निगम के पास संसाधनों का घोर अभाव है , जिससे निगम लगातार घाटे में जा रहा है। संविदा के आधार पर कर्मचारियों की तैनाती कर उनका शोषण किया किया जा रहा है। नियमितीकरण की मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । 

कर्मचारियों ने निगम का बस बेड़ा बढाये जाने , 20-27 में होने वाले कुंभ को देखते हुए तत्काल 600 नई बसें दिए जाने, और कर्मचारियों का नियमितीकरण करने की मांग विधायक के सामने रखी। विधायक से मिलने वालों में चंद्रपाल वर्मा , अनिल त्रिपाठी, चंद्र मोहन शर्मा, प्रकाश राम, वीरेंद्र कार्की, पवन पांडे, पंकज जोशी आदि शामिल रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp