एन आई एन
पिथौरागढ़। एसएसबी की 55 वीं वाहिनी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत वाइब्रेट विलेज क्वीतड के 35 छात्र-छात्राओं के लिए आज सात दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम कमांडेंट आशीष कुमार के निर्देशन और सहायक कमांडेंट नीरज चौहान की मौजूदगी में शुरू हुआ।
प्रशिक्षण आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कमांडेंट आशीष कुमार ने कहा कि युवाओं को कंप्यूटर का बुनियादी प्रशिक्षण देकर उन्हें डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और तकनीकी दक्षता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। क्षेत्र वासियों ने प्रशिक्षण के लिए वाहिनी का आभार जताया है।