एन आई एन पिथौरागढ़। विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलनरत शिक्षकों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर होने पर शिक्षकों ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद भंडारी ने कहा है कि सरकार की अन्यायपूर्ण नीतियों से मजबूर होकर शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने जब-जब आंदोलन किया तब तब इस तरह की जनहित याचिका लगती रही है ,लेकिन आज तक कभी भी शिक्षकों को आंदोलन के लिए विवश करने वाली नीतियों के खिलाफ कोई याचिका दायर नहीं हुई है ।
90 फ़ीसदी प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं 70 फ़ीसदी प्रवक्ताओं के पद भी खाली पड़े हैं, विद्यालय भवन टूटे-फूटे है उन्होंने कहा कि इतनी खराब स्थितियों के खिलाफ आज तक कोई जनहित याचिका दायर नहीं होना एक बड़ा सवाल है।