एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर निगम की राजस्व अधीक्षक निशात अंसारी के नेतृत्व में आज गांधी चौक भाटकोट, तिलढुकरी क्षेत्र में पॉलिथीन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान करन भंडारी को पॉलिथीन का उपयोग करते हुए पकड़ा गया।
उसके खिलाफ ₹2000 चालान की कार्रवाई की गई। कर अधीक्षक निशात अंसारी ने बताया कि करण भंडारी को पूर्व में भी पॉलीथिन के साथ पकड़ा गया था। चेकिंग अभियान में राजस्व निरीक्षक लता भट्ट, ललित कुमार, विकास कुमार आदि शामिल रहे।