10-Nov-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़। लक्ष्मण सिंह महर परिसर में रजत जयंती समारोह के तहत आयोजित 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ के छात्र वर्ग में कुणाल सिंह बेलाल ने पहला, अनिल खोलिया ने दूसरा , महेश कुमार ने तीसरा , राहुल कुमार ने चौथा और नीरज मेहता ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में कविता रावत को पहला, भावना कार्की को दूसरा, नैंसी को तीसरा, मोनिका वल्दिया को चौथा और ममता चंद को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। दौड़ का शुभारंभ परिसर के निदेशक हेमचंद्र पांडे और क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर जगदीश बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया। 

परिसर कार्मिकों के बीच भी 1500 और 400 मीटर की दौड़ कराई गई पुरुष वर्ग में मनीष बोरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। संतोष कुमार को दूसरा और डॉक्टर किशन सिंह दानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में डॉ. प्रियंका पांडे ने पहला, डॉ. प्रीति पंत ने दूसरा, डॉ. नीतू आर्या ने तीसरा, डॉ. पूजा पांडे ने चौथा और डॉक्टर रचिता पंगरिया ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। संचालन डॉक्टर निलांक्षी जोशी, डॉक्टर के बिजल्वाण ने किया। महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया।



Share on Facebook Share on WhatsApp