10-Nov-2025

पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में राज्य स्थापना दिवस पर गुब्बारा क्लीनिक का शुभारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एस नबियाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि क्लीनिक में जन्मजात एवं बचपन में टाइप वन मधुमेह से ग्रसित बच्चों के उपचार देखभाल और फॉलोअप का कार्य क्लीनिक में किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत टाइप 1 मधुमेह रोगियों की जांच और मॉनिटरिंग किट भी क्लीनिक से उपलब्ध होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर निशुल्क स्क्रीनिग की जा रही है। 

सभी लोग मधुमेह रोग की जांच कराये। टाइप वन रोग से ग्रसित लोग जिला चिकित्सालय में अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भागीरथी गर्ब्याल, डॉक्टर प्रशांत अधिकारी, मनोचिकित्सक डॉक्टर ललित भट्ट, फिजिशियन नेहा कल्पसी आदि मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp