10-Nov-2025

पिथौरागढ़ जिले में बंगापानी तहसील के गोल्फा में 55 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र रुद्र सिंह निवासी बिंदी की गरारी से उतरते समय  नदी में गिर जाने से मौत हो गई । राजस्व उप निरीक्षक फर्सेकोट हिमांशु नेगी से मिली जानकारी के अनुसार अनुसार कल रात 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच में प्रेम सिंह 55 मोतीघाट से गोल्फा की ओर गरारी से जा रहा था। गरारी से उतरते समय वह असुंतलित होकर नीचे नदी में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

बताया गया है कि मृतक का एक लड़का व पत्नी है। वह खेती करके अपना जीवन यापन करते थे। क्षेत्र में इससे पहले भी दानीबगड से बिंदी गांव को जोड़ने वाली गरारी में एक महिला की  पंचायत चुनाव के दौरान दूसरी गरारी के तार से उलझने के कारण मृत्यु हो चुकी है। हालांकि सरकार अब मोतीघाट से गोल्फा को जोड़ने वाले नदी पर पुल का निर्माण कर रही है।



Share on Facebook Share on WhatsApp